पोर्टलैंड, 16 अगस्त (भाषा ) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने एलपीजीए टूर पर स्टैंडर्ड पोर्टलैंड क्लासिक में दूसरे दौर में दो अंडर 70 के स्कोर के साथ कट में प्रवेश कर लिया ।
अदिति ने पांच बर्डी लगाये और तीन बोगी किये । वह अब संयुक्त 27वें स्थान पर है ।
भारतीय मूल की अमेरिकी गुरलीन कौर संयुक्त दूसरे स्थान पर है जबकि भारतीय मूल की कनाडा की गोल्फर सावन्नाह ग्रेवाल संयुक्त 11वें स्थान पर है ।
कोरिया की जियोंगियुन ली ने छह अंडर 67 के स्कोर के साथ बढत बना ली ।