कोपेनहेगन गोल्फ : अहलावत ने कट में प्रवेश किया, शुभंकर का खराब फॉर्म जारी

2025_8image_11_26_571247896veerahlawat

कोपेनहेगन, 16 अगस्त (भाषा) भारत के वीर अहलावत ने दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए डीपी वर्ल्ड टूर की डेनिश गोल्फ चैम्पियनशिप के कट में प्रवेश कर लिया ।

अहलावत एक अंडर (73 और 68) स्कोर के साथ संयुक्त 45वें स्थान पर हैं । वहीं शुभंकर शर्मा का खराब फॉर्म जारी रहा और वह कट में जगह नहीं बना सके ।

रास्मस होगार्ड ने दूसरे दौर में सात अंडर 64 और कुल 12 अंडर स्कोर करके एकल बढत बना ली है । वह डेनमार्क के मार्को पेंगे से दो शॉट आगे हैं ।