भाटिया बीएमडब्ल्यू चैम्पियनशिप में संयुक्त 37वें स्थान पर

akshay

ओविंग्स मिल्स (अमेरिका), 16 अगस्त (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया ने टूर चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई करने की ओर कदम बढा दिया और वह बीएमडब्ल्यू चैम्पियनशिप में संयुक्त 46वें से संयुक्त 37वें स्थान पर आ गए हैं ।

भाटिया का कुल स्कोर चार ओवर (75 और 69) है । टूर चैम्पियनशिप के लिये शीर्ष 30 खिलाड़ी ही क्वालीफाई करते हैं ।

स्कॉटलैंड के रॉबर्ट मैकलिंटायर छह अंडर 64 और आठ अंडर 62 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं । उनसे पांच शॉट पीछे स्कॉटी शेफलेर हैं ।