सोने में पांच दिन से जारी तेजी थमी, चांदी में भी गिरावट

0
PFINxIdB5fklEOemSrtQ

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) कमजोर वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 80 रुपये गिरकर 80,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे सोने में पांच दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया।

सोमवार को सोने की कीमत 80,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण मंगलवार को चांदी भी 1,300 रुपये की भारी गिरावट के साथ 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 80 रुपये गिरकर 80,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जो पहले 80,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘एमसीएक्स सोने में 78,150-78,400 रुपये के बीच उतार-चढ़ाव के कारण सोना सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। इसके विपरीत, कॉमेक्स सोने में मामूली कमजोरी दिखी और यह 2,665 डॉलर के आसपास रहा।’’

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई, जो अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और अमेरिकी डॉलर में वृद्धि के कारण कम हुई।’’

फेडरल रिजर्व (फेड) इस साल ब्याज दरों में कम कटौती कर सकता है, क्योंकि पिछले सप्ताह की मजबूत रोजगार बाजार रिपोर्ट ने अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और अमेरिकी डॉलर में तेजी का समर्थन किया है। 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड पर प्रतिफल सोमवार को 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि, एशियाई बाजार में चांदी 30.32 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *