लखनऊ, 16 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अटल जी हमेशा इस बात पर विचार करते थे कि भारत और भारतीयता को वैश्विक मंच पर कैसे प्रतिष्ठा दिलाई जाए।
लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मैं प्रदेश की जनता की ओर से श्रद्धेय अटल जी की स्मृतियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’
एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि उनका छह दशक लंबा राजनीतिक जीवन भारतीय राजनीति को नयी दिशा देने वाला रहा।
योगी ने कहा, ‘‘उन्होंने (वायपेयी ने) भारत के जीवन मूल्यों और आदर्शों को सर्वोपरि रखते हुए यह दिखाया कि देश के भीतर विकास का मॉडल कैसा होना चाहिए और वैश्विक मंच पर भारत और भारतीयता की प्रतिष्ठा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, अटल जी ने सदैव इन मूल्यों का ध्यान रखा और अपने प्रभावी नेतृत्व से उन्हें साकार रूप दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने यहीं से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। वर्ष 1957 में बलरामपुर संसदीय सीट से पहली बार सांसद बने। इसके बाद लखनऊ का यह विशेष सौभाग्य रहा कि अटल जी पांच बार लगातार लखनऊ संसदीय सीट से चुने गए और प्रधानमंत्री के रूप में देश की संसद में पहुंचे।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कुल 10 बार वे लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा सदस्य रहे। अटल जी का स्मरण न केवल वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणा है बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए भी मार्गदर्शन है।’’
इससे पहले, योगी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धेय अटल जी की छह दशकों की राजनीति यात्रा पूरी भारतीय राजनीति को एक नयी दिशा देती है। उनकी पावन स्मृतियों को नमन।’’
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी।