नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) भारतीय रियल एस्टेट में चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान निजी इक्विटी (पीई) निवेश सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 2.82 अरब डॉलर हो गया। औद्योगिक तथा लॉजिस्टिक्स पार्कों में पूंजी प्रवाह में तेजी से इसको बढ़ावा मिला।
रियल एस्टेट परामर्शदाता एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान निजी इक्विटी (पीई) सौदों की संख्या सालाना आधार पर 30 से घटकर 24 रह गई। हालांकि आलोच्य अवधि में कुल निवेश मूल्य 2.66 अरब अमेरिकी डॉलर से छह प्रतिशत बढ़कर 2.82 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।
अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान कुल पीई निवेश में विदेशी वित्त का योगदान 82 प्रतिशत रहा।
परिसंपत्ति वर्ग में, औद्योगिक तथा लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की कुल निवेश में 62 प्रतिशत, आवास की 15 प्रतिशत, कार्यालय की 14 प्रतिशत तथा मिश्रित उपयोग परियोजनाओं की नौ प्रतिशत हिस्सेदारी रही।
एनारॉक कैपिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शोभित अग्रवाल ने कहा कि शीर्ष 10 सौदे इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में हुए कुल पीई लेनदेन का 93 प्रतिशत हैं।
उन्होंने कहा कि कुल पीई निवेश का नेतृत्व रिलायंस-एडीआईए/केकेआर वेयरहाउसिंग सौदे ने किया जिसकी कीमत 1.54 अरब अमेरिकी डॉलर थी।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘ इस सौदे के साथ-साथ 20.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ब्लैकस्टोन-लोगोस इक्विटी सौदे से लॉजिस्टिक्स तथा वेयरहाउसिंग क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिला, जिसकी कुल निवेश में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।’’