गाजा पट्टी, 12 जनवरी (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा संघर्ष विराम वार्ता के लिए देश की खुफिया एजेंसी मोसाद के निदेशक को कतर भेज रहे हैं। नेतन्याहू के कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया इजराइल और आतंकवादी समूह हमास के बीच नयी दौर की वार्ता के लिए कतर की राजधानी दोहा कब जाएंगे लेकिन अमेरिका इस बात का दबाव बना रहा है कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले एक समझौता हो जाए। बार्निया की उपस्थिति का मतलब यह है कि इसमें इजराइल के वे उच्च अधिकारी इस प्रक्रिया में शामिल हैं, जिन्हें इस समझौते पर हस्ताक्षर करना है।
इजराइल और हमास के बीच 15 महीने से युद्ध जारी है और तब से दोनों पक्षों में सिर्फ एक बार संक्षिप्त अवधि के लिए संघर्षविराम हुआ है और वह भी लड़ाई के शुरुआती सप्ताह में। इसके बाद अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता में हुई वार्ताएं बेनतीजा रही हैं।
इसके अलावा इजराइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के प्रमुख और सैन्य तथा राजनीतिक सलाहकारों को भी कतर भेजा जा रहा है। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि यह निर्णय इजराइली रक्षा मंत्री, सुरक्षा प्रमुखों और ‘‘निवर्तमान और नवनियुक्त अमेरिकी प्रशासन की ओर से’’ वार्ताकारों के साथ बैठक के बाद लिया गया।
नेतन्याहू के कार्यालय ने एक तस्वीर भी जारी की है जिसमें नेतन्याहू, अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में पश्चिम एशिया के लिए विशेष नियुक्त किये गए स्टीव विटकॉफ के साथ दिखाई दे रहे हैं।