अनुपमा की नई ‘राही’, अद्रिजा रॉय

0
asdfgfvcxz

टीवी का सबसे पॉपुलर रह चुका रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ पिछले कुछ समय से कई कारणों से निगेटिव लाइट में बना हुआ है। हाल ही में इसके मेकर्स ने शो में राही का लीड रोल निभा रही एक्ट्रेस अलीशा परवीन को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब उनकी जगह अद्रिजा रॉय को कास्ट किया गया है।

अलीशा अचानक बिना किसी नोटिस के निकाले जाने की वजह से काफी सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर फैंस व्‍दारा अटकलें लगाई जा रही हैं कि अलीशा की इस शो से एग्जिट के पीछे, शो में अपनी डिक्‍टेटरशिप के लिए मशहूर एक्‍ट्रेस रुपाली गांगुली का हाथ हो सकता है।

हालांकि रुपाली गांगुली ने इस पर रिएक्ट करते हुए सफाई दी है कि इस तरह के जो आरोप कि उन पर लगाए जा रहे हैं, वह एकदम निराधार हैं। वह शो की सिर्फ एक आर्टिस्‍ट हैं, ऐसे में वो कैसे ये डिसाइड कर सकती है कि शो में कौन काम करेगा और कौन नहीं?  

अलीशा परवीन का कहना है कि उन्हें नोटिस भी नहीं दिया गया।  उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या गलत हुआ ? उनके हिसाब से तो सब कुछ परफेक्ट चल रहा था।

अलीशा ने कहा- ‘ये उनके लिए बहुत दिल तोड़ने वाला है। लीप के बाद लोगों ने उनके काम को काफी पसंद किया। इसके लिए उन्‍होंने बहुत मेहनत की थी।  

‘अनुपमा’ एक लंबे वक्‍त तक टीआरपी में टीवी का नंबर वन शो रह चुका है लेकिन जब शो में लीप आया, इसके बाद रुपाली गांगुली को छोड़कर शो की लगभग सारी कास्ट ही बदल गई। शो में अलीशा परवीन को अनुपमा की बेटी राही के रोल के लिए कास्‍ट किया गया।  

लेकिन लीप के बाद की कहानी फैंस को खास पसंद नहीं आई। इस तरह शो टीआरपी में पहले नंबर से तीसरे नंबर पर आ गया। इसके बाद शो में एक और बदलाव करते हुए अलीशा की जगह बंगाली टेलीविजन से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय को राही के किरदार के लिए लाया गया है जो कि शिवम के अपोजिट होंगी।

‘अनुपमा’ के पहले भी जीटीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ में अद्रिजा सना सैय्यद को रिप्लेस करते हुए पलकी का किरदार निभा चुकी हैं। खबरों के अनुसार अद्रिजा ने ‘अनुपमा’ के लिए अपने हिस्‍से की शूटिंग भी शुरू कर दी है। जिस वक्‍त अद्रिजा को इस शो के ऑफर का लिए कॉल पंहुचा, तब वो कोलकाता में थी।

एक इंटरव्‍यू के दौरान जब अलीशा से पूछा गया कि उनकी जगह अब अद्रिजा रॉय राही का रोल निभाने की खबरें हैं, इस बारे में उनका क्या कहना है ? तो अलीशा ने कहा- ‘नहीं, इस बारे में मुझे कुछ भी नहीं कहना क्योंकि उन्हें इसके बारे में कोई आईडिया नहीं है।’

‘अनुपमा’ में अलीशा को रिप्‍लेस करने के लिए अद्रिजा को काफी ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि अद्रिजा का कहना है कि जब उन्‍होंने इस प्रोजेक्‍ट को साइन किया, उस वक्‍त उन्हें नहीं पता था कि वह मेकर की दूसरी चॉइस हैं।

अद्रिजा का कहना है कि जब कोई एक्‍टर अपना कैरेक्टर प्ले करता है तो ऑडियंस उससे अटैच हो जाती है और जब उसके बाद कोई दूसरा शख्स उसे रिप्लेस करता है तो ऑडियंस दूसरे एक्टर को स्वीकार करने में काफी वक्‍त लेती है। इसलिए वह यह बात अच्‍छी तरह जानती है कि फैंस उन्हें स्वीकार करने में वक्‍त लेंगे लेकिन उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है।

कोलकाता में जन्‍मी और पली बढी अद्रिजा अद्रिजा नेशनल लेवल की एथलीट भी रही हैं1  कॉलेज के दौरान जब उन्होंने थिएटर किया तो उन्हें लगा कि उन्हें एक्ट्रेस बनना चाहिए और फिर इसी के बाद उन्होंने ऑडिशन दिए और वे अभिनेत्री बन गईं1

अद्रिजा रॉय ने ने 2016 में बंगाली शो ‘बेदिनी मोलुआर कोथा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद वह ‘दुर्गा दुर्गेश्वरी’, ‘पोटोल कुमार गानवाला’, ‘जय काली कलकट्टावली’, ‘माउ एर बारी’ और ‘बिक्रम बेताल’ जैसे पॉपुलर बंगाली शो में नजर आईं।

साल 2022 में  बेहतर करियर के अवसरों के लिए मुंबई आई थीं। 2023 में उन्‍होंने हिंदी टेलीविजन की ओर रुख करते हुए हिंदी सीरियल ‘दुर्गा और चारू’ से अपनी शुरुआत की। इसके बाद वह सीरियल ‘इमली’ की मुख्य भूमिका में नजर आईं जिसमें उन्‍हैं जबर्दस्‍त पॉपुलैरिटी मिली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *