भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए

0efse4m_coronavirus-india-pti-650-_650x400_13_April_23

नयी दिल्ली,  भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मामलों की संख्या 361 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 5,32,034 है।

देश में संक्रमण के अब तक 4,49,99,285 मामले सामने आ चुके हैं।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,66,890 हो गयी है। इस संक्रमण से उबरने की दर 98.81 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

वेबसाइट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।