हमारे चेहरे का सबसे नाजुक अनमोल और संवेदनशील अंग होंठ हैं। रसीले मदभरे और गुलाबी होंठ प्रत्येक सुंदरी का पहला सपना होता है। प्रेम की अभिव्यक्ति भी होंठ से ही प्रारंभ होती है। खूबसूरत गुलाबी, रसभरे, मादक होंठ जहां कवियों के लिए कविता की प्रेरणा हैं, वहीं पुरूषों पर कयामत ढाने के लिए स्त्रियों के सौंदर्य का हथियार भी। स्वस्थ और उभरदार होंठ युवावस्था के प्रतीक माने जाते हैं।
शीत ऋतु के आगमन के साथ ही अनेक त्वचा रोगों का आगमन हो जाता है जिसमें होंठ फटने की समस्या भी आम होने लगती है। कई बार होंठ इतने अधिक फट जाते हैं कि उनमें दरारें पड़ जाती हैं और खून रिसना आरंभ हो जाता है। कटे फटे होंठ चेहरे की सुंदरता पर ग्रहण लगा देते हैं।
शरीर में विटामिन ’ए‘ विटामिन ’बी‘ की कमी के कारण मुख्य रूप से होंठ फटने लगते हैं। प्राकृतिक आपदाओं अर्थात सर्दी या अधिक बर्फ या पाला गिरने के कारणों से भी होंठ फटने लगते हैं। ठण्डी तेज हवाओं के असर से भी होंठों में दरारें पड़ जाती हैं तथा उनसे खून रिसना प्रारंभ हो जाता है।
अत्यधिक क्रीम, लिपस्टिक लगाने के कारण से भी होंठों में दरारें पड़ जाती हैं। रात में पान खाकर सोने से होंठ फट जाते हैं। अत्यधिक मात्रा में तली-गली वस्तुओं को खाने व गरम-गरम भोजन करने से भी होंठ फटते हैं। निरन्तर धूम्रपान करने वालों के भी होंठ सर्दियों में फट जाया करते हैं। तो आइये हम घरेलू सौंदर्य प्रसाधनों के उपयोग से अपने हांठों को ज्यादा समय तक सुंदर बनाए रख सकते
हैंः-
होंठों को फटने से बचाने के लिए :- सरसों का तेल, हल्दी पाउडर एवं कपूर मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रात को सोने से पहले होंठों पर अच्छी तरह लगाते रहें। इससे होंठ नहीं फटेंगे।
पांच ग्राम बेसन, तीन ग्राम हल्दी एवं दस ग्राम गुलाब जल को मिलाकर, अच्छी तरह से फेंट कर मलहम की तरह बना लें। रात को सोने से पहले इस लेप को हांठों पर मल लेने से होंठ नहीं फटेंगे।
गुलाब की ताजी पंखुड़ियों को शहद के साथ मिलाकर मसल लें और हल्के हाथों से होंठों पर लगाएं। होंठों का रंग निखर कर गुलाबी हो जाएगा और होंठ नहीं फटेंगे।
कागजी नींबू के रस की 2-4 बूंद बांयी हथेली पर लेकर दायीं हाथ की प्रथम उंगली से धीरे-धीरे मालिश करें। इस प्रयोग से होंठों की त्वचा कोमल और नाजुक तो बनेगी ही, साथ-साथ होंठ भी नहीं फटेंगे।
नाभि में नियमित रूप से सरसों का तेल डालने से होंठ नहीं फटते।
ग्लिसरीन में बराबर मात्रा में गुलाब जल मिलाकर होंठों पर मलते रहने से होंठ नहीं फटते।
गर्म दूध की मलाई का लेप होंठों पर करने से कटे-फटे होंठ गुलाब की ताजी पंखुड़ियों की तरह खिल उठेगें।
होंठों को खूबसूरत बनाने के नुस्खे :- गाय के घी में शुद्ध मोम मिलाकर लगाने से होंठ प्राकृतिक रूप से मुलायम हो जाते हैं।
शहद के साथ गुलाब की ताजी पंखुड़ियों को मसल कर हल्के हाथों से होंठों पर लगाने से हांठों का रंग गुलाबी हो जाता है।
मलाई में केसर मिलाकर होंठों पर मलने से होंठ मुलायम रहते हैं व उनमें लालिमा आती है।
शहद में कुछ बूंदें नींबू मिलाकर होंठों पर लगाने से होठों में निखार आता है।
इन बातों पर ध्यान दें :-
होंठों पर बार-बार जीभ न फेरें।
मसालेदार एवं तीखे पदार्थों का सेवन न करें।
चाय या कॉफी का प्रयोग अधिक न करें। जब भी चाय पिएं, चीनी-मिट्टी के कप का प्रयोग करें।
फटे होंठ के ऊपरी चमड़े को नाखून या दातों से कभी न नोंचें।
फटे होंठों पर कभी भी लिपस्टिक का प्रयोग न करें। फटे होंठों पर लिपस्टिक लगाने से वह रिस्ते हुए खून में जाकर होंठों को नुकसान पहुंचा सकती है।