ताजा सौदों की लिवाली से एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी

0
16_03_2022-aluminium_22548903_145527957

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को एल्युमीनियम की कीमत 1.30 रुपये की तेजी के साथ 243.15 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में फरवरी में आपूर्ति वाले एल्युमीनियम के अनुबंध का भाव 1.30 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 243.15 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 981 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के बीच कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा बाजार में एल्युमीनियम कीमतों में तेजी आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *