नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक चुनावी वादे में कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी के सत्ता में लौटने पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को निजी सुरक्षा गार्ड रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वित्तीय सहायता की राशि और नियुक्त किए जाने वाले गार्ड की संख्या के बारे में दिशानिर्देश बाद में तय किए जाएंगे।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने दिल्ली के निवासियों की भलाई की परवाह नहीं की और इसी कारण वे 27 वर्ष से सत्ता से दूर हैं।
उन्होंने कहा कि आप को दिल्ली के लोगों की चिंता है और इसीलिए उन्होंने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है ताकि लोग निजी सुरक्षा गार्ड की भर्ती करके अपने आस-पास बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।
दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होने हैं। आठ फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।