आईसीसी चेयरमैन जय शाह को अपनी एसजीएम में सम्मानित करेगा बीसीसीआई

0
IMG_Jay_Shah_PC_2_1_CODLL5PN

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की राज्य इकाइयां बोर्ड की रविवार को यहां होने वाले विशेष आम बैठक (एसजीएम) से इतर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय शाह को सम्मानित करेंगी।

बीसीसीआई के पूर्व सचिव शाह पिछले साल अगस्त में निर्विरोध चुने जाने के बाद सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बने। उन्होंने एक दिसंबर को पदभार संभाला। शाह ने ग्रेग बार्कले का स्थान लिया जिन्होंने तीसरा कार्यकाल नहीं लेने का फैसला किया।

शाह अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष थे।

शाह हालांकि एसजीएम का हिस्सा नहीं बनेंगे क्योंकि वह अब बीसीसीआई के पदाधिकारी नहीं हैं।

एसजीएम बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव के लिए बुलाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *