अदिति 32वें , गुरलीन संयुक्त दूसरे स्थान पर

wesxz

पोर्टलैंड, 15 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने लगातार चार बर्डी लगाये और स्टैंडर्ड पोर्टलैंड क्लासिक में पहले दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर के साथ संयुक्त 32वें स्थान पर है ।

दो बार की चैम्पियन ब्रूक हेंडरसन सात अंडर 65 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर है जबकि उनसे एक स्ट्रोक आगे एडेला सेरनूसेक शीर्ष पर हैं ।

भारतीय मूल की अमेरिकी गुरलीन कौर भी हेंडरसन, चीन की मिरांडा वांग और कोरिया की जियोंगयुन ली और सुंग ह्यून पार्क के साथ दूसरे स्थान पर है ।

भारतीय मूल की कनाडा की खिलाड़ी सावन्ना ग्रेवाल संयुक्त 32वें स्थान पर है ।