जीएमआर समूह को अबूधाबी निवेश प्राधिकरण से मिला 6,300 करोड़ रुपये का निवेश

0
sdfgbvcxz

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) जीएमआर समूह को अबू धाबी के सरकारी संपदा कोष एडीआईए से 6,300 करोड़ रुपये का निवेश मिला है। यह धन प्रवर्तक समूह की इकाई जीएमआर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (जीईपीएल) के कर्ज को कम करने में मदद करेगा।

पिछले साल अक्टूबर में, समूह ने अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) से 6,300 करोड़ रुपये का ऋण वित्तपोषण हासिल करने की घोषणा की थी।

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, जीएमआर इन्फ्रा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (जीआईईपीएल) को वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर (ओसीडी) के आवंटन के लिए सात जनवरी को राशि प्राप्त हुई है।

यह कंपनी जीईपीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है, जो जी एम. राव द्वारा नियंत्रित एक प्रवर्तक समूह की इकाई है। जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड (जीएएल) की प्रवर्तक जीईपीएल है।

बीएसई को मंगलवार को दी सूचना में कहा गया है, “इस निवेश से कंपनी (जीएमआर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, प्रवर्तक होल्डको) को अपने ऋण का भुगतान करने में सुविधा होगी, जो शेयरों को गिरवी रखकर लिया गया था। यह लेनदेन जीएमआर प्रवर्तकों और एडीआईए के बीच पूंजी साझेदारी स्थापित करता है।”

जीएमआर समूह भारत में तीन हवाई अड्डों – दिल्ली, हैदराबाद और गोवा तथा फिलिपीन और इंडोनेशिया में दो हवाई अड्डों का परिचालन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *