माइकल क्लार्क ने बुमराह को सभी प्रारूपों का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया

0
8bnf1cmo_michael-clarke-afp_650x400_19_May_21

मेलबर्न, आठ जनवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए भारत के स्टार जसप्रीत बुमराह को सभी प्रारूपों का महानतम तेज गेंदबाज करार दिया।

बुमराह ने पांच टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए जो किसी विदेशी तेज गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

क्लार्क ने ‘ईएसपीएन’ से कहा, ‘‘श्रृंखला खत्म होने के बाद जब मैंने बुमराह के प्रदर्शन के बारे में सोचा तो मुझे लगता है कि वह तीनों प्रारूपों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कई महान तेज गेंदबाजों को जानता हूं जिनमें कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैकग्रा शामिल हैं जिन्हें टी20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। इसलिए मैं उनके बारे में बात नहीं कर रहा। लेकिन जो तेज गेंदबाज इन सभी प्रारूपों में खेला हो, अगर यह देखा जाये तो वह सर्वश्रेष्ठ होगा। ’’

क्लार्क ने कहा, ‘‘वह किसी भी परिस्थिति में वास्तव में इतना शानदार है इसलिये यही चीज उसे महान बनाती है। कोई भी परिस्थिति हो, कोई भी प्रारूप हो, यह खिलाड़ी शानदार है। ’’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना ​​​​था कि अगर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी की होती तथा कुछ और रन बनाए होते तो भारत श्रृंखला के निर्णायक सिडनी टेस्ट को जीत सकता था।

बुमराह को एससीजी टेस्ट के दूसरे दिन चोट लग गई थी और उन्हें तुरंत स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था।

बुमराह ने अगली सुबह गेंदबाजी नहीं क्योंकि उनकी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव था लेकिन वह बल्लेबाजी करने आये। इसके बाद मेजबान टीम ने छह विकेट रहते 162 रन के लक्ष्य का पीछा कर श्रृंखला 3-1 से जीत ली।

क्लार्क ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत शायद (सिडनी में) 20 रन से पीछे रह गया। मुझे लगता है कि बुमराह की टीम के पास अगर 180 की बढ़त होती और वह गेंदबाजी करता तो भारत जीत सकता था। मुझे लगता है कि बुमराह इतना अच्छा गेंदबाज है। वह उनकी टीम में अन्य गेंदबाजों से काफी बेहतर हैं। ’’

बुमराह ने 13.06 के औसत और 28.3 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज 31.15 के औसत से 20 विकेट लेकर भारतीयों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *