2024: छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

0
7-big-budget-movies-of-2024-you-can-watch-on-ott

साल 2024 में कई ऐसी फिल्‍में रिलीज हुईं जिनका निर्माण काफी कम बजट में हुआ लेकिन उन्‍होंने बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई के मामले कई बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।

ऐसी फिल्‍मों में ‘लापता लेडीज’, ‘मंजुमेल बॉयज’, ‘मुंज्या’, ‘किल’ और  ‘हनुमैन’ के नाम विशेष रूप से उल्‍लेखनीय रहे। इन छोटे बजट की फिल्‍मों की कहानी ऑडियन्स को इतनी पसंद आई कि इन फिल्‍मों की रिलीज के साथ ही ये बॉक्स ऑफिस पर छा गईं।

फिल्‍म बिज़नेस के बड़े बड़े जानकार भी इन फिल्‍मों के इस तरह  के प्रदर्शन से हैरान रह गए। शायद किसी ने नहीं सोचा था कि ये फिल्में इस कदर बिज़नेस कर पाएंगी। इतना ही नहीं, जब इनका प्रदर्शन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुआ तब वहां भी  इन्हें  खूब पसंद किया गया।  

आमिर खान की पूर्व पत्‍नी किरण राव के डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ की कहानी एकदम अलग तरह की थी। फिल्म की स्टारकास्ट भी बिलकुल नई थी। इन दोनों ही खासियतों की वजह से फिल्‍म ने हर किसी को इंप्रेस किया। केवल 5 करोड़ के बजट में बनकर रिलीज हुई इस फिल्‍म ने करीब 25 करोड़ की कमाई की।  

फिल्म ‘मंजुमेल बॉयज’ साल 2006 में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित थी। एक ट्रिप पर जाने वाले एक दोस्तों के ग्रुप की कहानी वाली, 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कलेक्शन करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया।

हॉरर-कॉमेडी जॉनर साल 2024 में ऑडियंस व्‍दारा खूब पसंद किया गया। ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ बेशक बड़े बजट वाली हॉरर फिल्‍में थीं लेकिन उनके बीच एक फिल्‍म ‘मुंज्या’ जिसकी लागत महज 30 करोड़ थी , ने  130 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की।  

लक्ष्य और राघव जुयाल की एक्शन फिल्म ‘किल’ में एक ऐसे कमांडो की कहानी दिखाई गई जो दुश्मनों से जबर्दस्‍त मारधाड़ करते नजर आता है। ऑडियंस ने इस फिल्‍म को काफी पसंद किया। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ की कमाई की।

कम बजट में बनी और बॉक्‍स ऑफिस पर जबर्दस्‍त कमाई करने वाली फिल्‍मों में ‘हनुमैन’ का नाम भी शामिल है। एक यंग लड़का जिसे भगवान हनुमान से सुपरपावर मिलती है, की कहानी पर बेस्‍ड इस फिल्‍म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *