कीमर ने एक दौर शेष रहते चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स का खिताब जीता

we454rewsa

चेन्नई, 14 अगस्त (भाषा) विन्सेंट कीमर ने चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025 शतरंज टूर्नामेंट में एक दौर शेष रहते हुए पहला एकल चैंपियन बनकर ऐतिहासिक जीत हासिल की।

जर्मनी के 20 वर्षीय खिलाड़ी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए नीदरलैंड के जोर्डन वैन फॉरेस्ट के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ खेला। अन्य नतीजों ने कीमर की टूर्नामेंट जीत सुनिश्चित की। कीमर के दबदबे ने उन्हें लाइव रेटिंग सूची में दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में भी पहुंचा दिया जिससे खेल के शीर्ष खिलाड़ियों में उनका प्रवेश सुनिश्चित हो गया।

कीमर ने कहा, ‘‘लाइव रेटिंग में शीर्ष 10 में प्रवेश करना बड़ी उपलब्धि है जिसे मैं लंबे समय से हासिल करना चाहता था और मुझे बहुत खुशी है कि आखिरकार मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट जीतना और साथ ही शीर्ष 10 में जगह बनाना मेरे लिए शानदार और बेहद खास है। हालांकि टूर्नामेंट कल भी जारी रहेगा। इसलिए मैं अपना ध्यान केंद्रित रखना और आखिरी दौर के लिए तनाव बनाए रखना पसंद करता हूं।’’

मास्टर्स वर्ग में सभी पांच बाजी ड्रॉ रही जिससे अंतिम दौर में दूसरे और तीसरे स्थान के लिए दावेदारी खुली है।

नौवें दिन एक-दूसरे से भिड़ने वाले अर्जुन एरिगेसी और कार्तिकेयन मुरली कई करीबी दावेदारों के साथ प्रतिस्पर्धा में बने हुए हैं और अंतिम दिन हर आधा अंक रैंकिंग और महत्वपूर्ण फिडे रेटिंग लाभ, दोनों के लिए महत्वपूर्ण होगा।

चैलेंजर्स वर्ग में ग्रैंडमास्टर प्रणेश एम (6.5) ने ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली पर महत्वपूर्ण जीत के साथ अंक तालिका पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और अंतिम दिन आधे अंक की बढ़त ले ली।

प्रणेश के ठीक पीछे ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु पुराणिक ग्रैंडमास्टर दिप्तायन घोष को हराकर प्रतिस्पर्धा में बने हुए हैं जबकि ग्रैंडमास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका के ग्रैंडमास्टर पा इनियान के साथ ड्रॉ ने उन्हें अभिमन्यु के बराबर रखा। ये दोनों प्रणेश से केवल आधा अंक पीछे हैं।

ग्रैंडमास्टर अधिबान भास्करन ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर हर्षवर्धन जीबी पर जीत दर्ज की जबकि ग्रैंडमास्टर आर्यन चोपड़ा ने ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू को हराया।