एयर कनाडा ने कई उड़ानें रद्द कीं, लाखों यात्रियों के प्रभावित होने की आशंका

asdfdsaW322WSA

टोरंटो, 14 अगस्त (एपी) एयर कनाडा ने अपनी विमान परिचारिकाओं के संभावित कार्य बहिष्कार के मद्देनजर बृहस्पतिवार से उड़ानें रद्द करना शुरू कर दीं, जिससे लाखों यात्री के प्रभावित होने की आशंका है।

एयर कनाडा देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है। इसका परिचालन ठप पड़ने से रोजाना औसतन 1.30 लाख यात्रियों पर असर पड़ने की आशंका है।

एयर कनाडा की 10,000 विमान परिचारिकाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनियन ने बुधवार को 72 घंटे की हड़ताल का नोटिस जारी किया। जवाब में, विमानन कंपनी ने भी उन्हें काम पर नहीं लौटने देने का नोटिस जारी कर दिया।

एयर कनाडा के मुख्य परिचालन अधिकारी मार्क नासर ने कहा कि विमानन कंपनी ने एयर कनाडा और एयर कनाडा रूज की उड़ानों को धीरे-धीरे स्थगित करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, “शनिवार सुबह तक सभी उड़ानें रोक दी जाएंगी।”