प्रधानमंत्री ने किफायती स्वदेशी दवाओं के विकास के लिए अनुसंधान पर जोर दिया

wert5rfds

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मानवता की मदद करने वाली सबसे किफायती और प्रभावशाली नई स्वदेशी दवाएं विकसित करने के लिए अनुसंधान की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने औषधि क्षेत्र में भारत के वैश्विक नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि दवाओं के दुष्प्रभाव को कम करने पर भी ध्यान देना चाहिए।

मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश औषधि क्षेत्र में कीर्तिमान बना रहा है।

उन्होंने कहा, ”हमें दुनिया की फार्मेसी के रूप में जाना जाता है, लेकिन क्या यह समय की मांग नहीं है कि हम अनुसंधान और विकास में अधिक निवेश करें, ताकि हमारे अपने पेटेंट हों?”

प्रधानमंत्री ने संकट के दौरान मानवता की मदद करने वाली सबसे किफायती और प्रभावी नई स्वदेशी दवाओं के विकास पर जोर दिया।