कोलकाता, 15 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि वह हर भारतीय के सम्मान को बनाए रखने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगी।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल एक बार विदेशी शासकों के अत्याचारों के खिलाफ उठ खड़ा हुआ था और वह किसी भी अन्याय के खिलाफ लड़ता रहेगा।
लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस लड़ाई में लोग उनके साथ होंगे।
चित्तरंजन दास, खुदीराम बसु और प्रफुल्ल चाकी जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए ममता ने कहा, ‘‘यह बंगाल विदेशी ताकतों, अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ डटकर लड़ा। संघर्ष की भावना हमारे खून में है। आज भी हम अन्याय के खिलाफ दहाड़ते हैं।’’
उन्होंने राममोहन राय, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, रामकृष्ण और रबींद्रनाथ टैगोर के योगदान को भी याद करते हुए कहा, ‘‘मैं उन सभी दूरदर्शी लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं, जिन्होंने बंगाल पुनर्जागरण के समय से बंगाल और भारत को नया रूप दिया।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में, प्रत्येक नागरिक के सम्मान को बनाए रखने के लिए हमारा संघर्ष इन अग्रदूतों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलता रहेगा। हमारा लक्ष्य उस राष्ट्र का निर्माण करना है जिसका सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था, जिसके लिए उन्होंने जीवन और मौत को अपना दास बना लिया। मुझे विश्वास है कि इस संघर्ष में जनता हमारे साथ खड़ी रहेगी।’’