नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को अमृत उद्यान के ग्रीष्मकालीन वार्षिकोत्सव का उद्घाटन किया। उद्यान 16 अगस्त से आम लोगों के लिए खोला जाएगा।
इस वर्ष, आगंतुक प्रसिद्ध उद्यान में एक अनोखे ‘बबलिंग ब्रुक’ का आनंद ले सकेंगे। बबलिंग ब्रुक एक नया व शांत स्थान है, जो पानी का कोमल प्रवाह और हरियाली का अनूठा एहसास दिलाती है।
राष्ट्रपति कार्यालय ने ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान ग्रीष्मकालीन वार्षिकोत्सव संस्करण 2025 का उद्घाटन किया। अमृत उद्यान 16 अगस्त से 14 सितंबर, 2025 तक पूर्वाह्न 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच जनता के लिए खुला रहेगा।”
शीतकालीन वार्षिकोत्सवों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा के अलावा, ग्रीष्मकालीन वार्षिकोत्सव पहली बार 2023 में आम लोगों के लिए शुरू किया गया था।