कामकाजी महिलाएं दिनभर रहें ताजादम

कामकाजी महिलाओं का मेकअप जितनी देर तक टिकेगा, उतना ही उनके लिए अच्छा होगा। अगर आपका ऑफिस एयरकंडीशंड है तो आपको मेकअप खराब होने का डर बिलकुल भी नहीं रहेगा पर अगर आपको अपने काम के लिए काफी सफर करना पड़ता हो तो आपको बीच-बीच में थोड़ा टचअप करवाना पड़ सकता है। इसका अर्थ यह है कि आपको अपने पर्स में कुछ मेकअप आइटम्स रखने की जरूरत होगी।


हैंडबैग में रखे जाने वाले आइटम्स  
पसीना पांछने की खातिर टिश्यूज बेहतरीन होते हैं लेकिन इसी के साथ-साथ कंप्रेस्ड पाउडर सहित कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल करना भी जरूरी होता है। सबसे पहले अपने चेहरे को टिश्यू से पोंछ लें और फिर उसे पाउडर से टचअप करें। लंच करने के बाद अपने लिप्स को दोबारा लिपस्टिक या लिपग्लॉस से रंग दें। पहले अपने लिप्स पर पाउडर लगाएं और उसके बाद ही लिपस्टिक लगाएं ताकि आपकी लिपस्टिक काफी देर तक ज्यों की त्यों रहे। इन चीजों के साथ-साथ पर्स में एक कंघी, ब्रश तथा एक छोटा सा आईना रखना हर्गिज न भूलें। तरोताजा महसूस करने के लिए अगर आप चाहें, तो साथ में रख लें कोलोन की एक बोतल भी।


वर्किंग वूमैन के लिए मेकअप
मेकअप हमेशा इतनी रोशनी में करें जिसमें आपका चेहरा बिलकुल साफ-साफ दिखाई दे। अगर आपके ऑफिस में फ्लोरोसेंट लाइटिंग हो तो हमेशा उसी के हिसाब से मेकअप करें।
अगर त्वचा बिलकुल साफ है, तो उस पर फाउंडेशन न लगाएं। पहले त्वचा को साफ कर लें। उसके बाद मॉश्चराइजर युक्त सनस्क्रीन लगाएं और फिर थोड़ा पाउडर लगा लें। इसके लिए ट्रांसल्यूसेंट पाउडर होता है परफेक्ट। मेकअप करते वक्त चेहरे के तैलीय हिस्सों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें। पाउडर को पहले पूरे चेहरे और गले पर लगा लें और फिर गीले स्पॉन्ज से उसे मिक्स कर लें। इससे मेकअप काफी देर तक टिका रहेगा।


आंखों के आसपास ज्यादा पाउडर न लगाएं। अतिरिक्त पाउडर को रूई से साफ कर लें।
हमेशा वॉटर बेस्ड फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें। इसे हल्का बनाने के लिए इसमें पानी की कुछ बूंदें मिला लें। ड्राय स्किन वालों के लिए क्रीम बेस्ड फाउंडेशन ही उपयुक्त माना जाता है बशर्ते फाउंडेशन का कलर स्किन से मिलता-जुलता हो।


आई मेकअप के लिए आई पेंसिल्स की चॉइस बेहतरीन है। आईलिड्स को ब्राउन या ग्रे आईशैडो से लाइन कर सकती हैं। यह आंखों को सॉफ्ट लुक देगा। मस्कारा दो हल्के कोट्स में अप्लाय करें। पहले एक कोट लगाएं और उसके सूख जाने के बाद आईलैशेज को आईलैश कॉब करें और फिर मस्कारा का दूसरा कोट लगाएं।


लिपस्टिक के लिए डार्क टोंस न चुनें। इसकी बजाय ब्राउन, कॉपर, ब्रॉन्ज, बरगंडी या फिर वाइन कलर लगाएं। इसका शेड आपके कॉम्प्लेक्शन को कॉम्प्लिमेंट करता हो। सिर्फ लिपग्लॉस भी लगा सकती हैं।


मेकअप पूरा होने पर किसी लाइट स्प्रे या परफ्यूम का इस्तेमाल करें। ऑफिस में तेज सुगंध का उपयोग करना कतई जायज नहीं है।