बालों की मजबूती के लिए नींबू का रस निकाल कर उसे हल्का गरम करें, फिर बालों पर तेल की तरह मालिश करें।
बालों की हैल्दी डाईंग के लिए मेंहदी, काफी चूर्ण, दही, नींबू का रस, कत्था, ब्राही चूर्ण, आंवले और पुदीने का चूर्ण मिला कर पेस्ट बनाएं और बालों पर उस पेस्ट को लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में सिर धो लें। इसके बाद शैम्पू न करें।
माथे की झुर्रियों को दूर करने के लिए माथे पर खीरे के गोल टुकड़े माथे की त्वचा पर रगड़ें और हथेली से माथे के पीछे की ओर ले जाते हुए मालिश करें।
चुकन्दर के गूदे को थोड़ी देर के लिए चेहरे पर लगा कर रखें और थोड़ी देर बार गुनगुने पानी से धो लें। चेहरा चमक उठेगा।
तुलसी की ताजी पत्तियों को गुलाबजल में पीसकर चुटकी भर कपूर मिलाएं। दाग धब्बे और झांइयों पर कुछ समय तक नियमित लगाएं। फर्क महसूस होगा।
रंग निखारने के लिए गाढ़े दही में चुटकी भर हल्दी, चंदन पाउडर या तेल मिला कर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कुछ समय बाद मुंह धो लें।
मुंहासे बिना दाग साफ हो जाएं, इसके लिए लौंग के तेल में मुलतानी मिट्टी मिला कर मुंहासों पर लगाएं। मंुहासे अपने आप सूख जाएंगे और दाग भी नहीं छोडं़ेेगे। त्वचा चमकती रहे, इसके लिए मौसमी के रस में थोड़ा सा शहद मिला कर लगाएं और कुछ समय बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।