काठमांडू, नेपाल में ईसाई समुदाय ने बुधवार को धूमधम से क्रिसमस मनाया। नेपाल की सरकार ने इस अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
नेपाल के ललितपुर जिले के भानीमंडल स्थित देश के सबसे बड़े गिरिजाघर में मंगलवार की रात करीब 1,000 ईसाईयों ने सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया।
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने इस अवसर पर ईसाई समुदाय को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे त्योहार राष्ट्रीय एकता को और मजबूत करेंगे तथा सद्भाव को बढ़ावा देंगे।
नेपाल क्रिश्चियन फेडरेशन की पहल पर बुधवार को यहां नेपाल अकादमी हॉल में विशेष क्रिसमस समारोह आयोजित किया गया।
फेडरेशन के अध्यक्ष सी बी गहतराज ने कहा, ‘‘यीशु मसीह ने संपूर्ण मानव समुदाय को स्वतंत्रता, प्रेम और शांति दी है। हम इस दिन क्रिसमस मनाते हैं और उनके द्वारा हमें दिए गए तीनों उपहारों को याद करते हैं।’’
इस अवसर पर काठमांडू के सभी गिरिजाघरों, प्रमुख होटल और मॉल को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है और क्रिसमस ट्री रखे गए। होटल, रेस्तरां और नाइट क्लब ईसाई और गैर-ईसाई समुदायों के युवाओं से खचाखच भरे हुए हैं।
एक अनुमान के मुताबिक नेपाल की कुल आबादी में दो प्रतिशत ईसाई धर्म को मानने वाले हैं।