नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) के अध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि आईसीएआई के पास अगले तीन साल में 11 उत्कृष्टता केंद्र होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को वैश्विक लेखांकन और लेखा परीक्षा का केंद्र बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अग्रवाल ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि ये उत्कृष्टता केंद्र वित्तीय और कर साक्षरता में मदद के लिए विशेष क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।
संस्थान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) के विचार को बढ़ावा देने पर भी काम कर रहा है।
अग्रवाल ने कहा कि हमारा ध्यान देश को दुनिया का लेखांकन और लेखा परीक्षा केंद्र बनाने पर है। संस्थान जनवरी, 2025 में लेखा परीक्षकों के मंच (डटल्यूओएफए) की बैठक का भी आयोजन करेगा।
उन्होंने कहा कि संस्थान अगले तीन साल में आठ और उत्कृष्ठता केंद्र स्थापित करेगा।
दो उत्कृष्टता केंद्र हैदराबाद और जयपुर में काम कर रहे हैं जबकि एक अन्य केंद्र जनवरी, 2025 से कोलकाता में चालू हो जाएगा।