ताकि पति लगे स्मार्ट

0
lovely-young-indian-couple-hugging-outdoor

पति का चेहरा अगर बुझा रहता है, तब भी और अगर हंसमुख जिंदादिल एनर्जी से भरा रहता है, तब भी कारण अक्सर आप ही होती हैं। माना ऑफिस की या फाइनेंस की या कोई भी टेंशन के कारण वो परेशान हों लेकिन बीवी का सपोर्ट बहुत मायने रखता है।
स्मार्ट पति केवल बाहर से ही स्मार्ट नहीं दिखने चाहिए। उनके संपूर्ण व्यक्तित्व से स्मार्टनेस झलकनी चाहिए। समझदार पत्नी उनके बाह्य स्वरूप का ध्यान तो रखती ही है, जैसे बहुत गरिष्ठ भोजन न करा के स्वास्थ्यवर्द्धक भोजन खिलाना, उन्हें रैग्युलर टहलने, व्यायाम, डांस, एरोबिक्स आदि के लिए प्रेरित करना आदि। पति प्रेम का यह मतलब कभी नहीं होना चाहिए कि आप ओवर इनडलजेंट बन जाएं और हर समय पूरी, कचौड़ी, पकौड़े और खूब घी चीनी वाली मिठाइयां खिला कर पेट के रास्ते दिल में उतरने की कोशिश करें।
उनके कपड़े उम्र और फैशन के अनुकूल सलीकेदार हों, इस बात का विशेष ध्यान पत्नी ही रख सकती है। उन्हें छैला बनाने के फेर में बहुत गॉडी शोख रंग की शर्ट, टीशर्ट्स व स्वैटर आदि पहनने के लिए फोर्स न करें। मर्जी के विरूद्ध कपड़े पहनकर वे कभी भी कंफर्टेबल महसूस नहीं करेंगे। ऊपर से यार दोस्तों के मजाक के पात्रा भी बनेंगे।
पति के हाइजीन की तरफ भी आपकी पूरी तवज्जो होनी चाहिए। उन्हें बुरा लगेगा, यह सोच उनकी कोई कमी नोटिस में लाने से न चूकें मगर ध्यान रहे कि कहने का भी एक सलीका होता है। नाक भौं सिकोड़कर नफरत जताते हुए हर बात को पॉइंट आउट न करें बल्कि प्रेम और अपनत्व से अपनापन जताते हुए कहें ताकि उन्हें बात समझ में आ जाए और बुरा भी न लगे।
खूबसूरत मिनी की शादी करोड़पति घर में हुई थी। मिनी बहुत साधारण परिवार से थी। उसका पति नारायण गहरे रंग का और दिखने में एवरेज से कम पांच फीट का मोटे नयन नक्श वाला पुरूष था। शादी से पहले अमीरी के बावजूद नारायण सदा हीन भावना से ग्रस्त रहा करता था लेकिन मिनी जैसी खूबसूरत सलीकेदार पत्नी पाकर उसमें एक गर्व की भावना आ गई थी जिसे मिनी ने अपनी समझदारी के चलते और हवा दी।
उसने तो जैसे नारायण का पूरा कायाकल्प ही कर दिया था। पहले वो हालांकि ब्रान्डेड महंगे कपड़े ही पहनता था लेकिन न कांंबनेशन का ध्यान रखकर, न अपने डीलडौल के अनुसार। मिनी ने फैशन के अनुरूप पति के लिए कपड़े खरीदे। वही नारायण अब मिनी के साथ चलता बुरा नहीं लगता था। उसके मैनरिज्म, बॉडी लैंग्वेज बातचीत का ढंग सब कुछ बदला हुआ था। ऐसा होता है पत्नी के पार्ट का जादू।
ऐसा जादू औरत में कुछ तो जन्मजात होता है, कुछ सीखा जा सकता है। इसके लिये मन में पति के लिये प्यार के साथ सच्चाई भी होनी चाहिए। तभी पति पर इंपैक्ट पूरे फोर्स से होगा यानी कि जादू की छड़ी फिरेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *