अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी कार्यकारी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए दक्षिण टेक्सास में 26 संघीय कानूनों को निरस्त कर दिया है। इस कदम का लक्ष्य मैक्सिको की सीमा पर दीवार का निर्माण करना है।
अमरीका के गृह मंत्री अलेजेंड्रो मायोरकस ने कहा कि अमेरिका में लोगों को अवैध प्रवेश से रोकने के लिए इस दीवार का तत्काल निर्माण जरूरी है।
हालांकि, पर्यावरणविदों ने चिंता जताई है कि इस निर्माण से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों में पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान होगा और वन्य जीवों की गतिविधियां प्रभावित होंगी।