एलएंडटी को के9 वज्र-टी ऑर्टिलरी प्लेटफॉर्म के लिए बड़ा रक्षा ठेका मिला

0
ka9-vajara-ta-savacalta-tapa_04ad03907b9b5f5602b2bb06d1113bdc

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) अवसंरचना क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को कहा कि उसे भारतीय सेना को के9 वज्र-टी ऑर्टिलरी प्लेटफॉर्म की आपूर्ति के लिए रक्षा मंत्रालय से बड़ा ऑर्डर मिला है।

कंपनी के परियोजना वर्गीकरण के अनुसार, ‘बड़ा’ ऑर्डर 5,000 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये के बीच है।

के9 वज्र-टी एक 155 मिमी, 52-कैलिबर ट्रैक वाला स्वचालित आर्टिलरी प्लेटफॉर्म है, जिसे दक्षिण कोरियाई स्वचालित हॉवित्जर के9 थंडर से अनुकूलित किया गया है।

एलएंडटी और हनवा एयरोस्पेस द्वारा मिलकर विकसित इस ऑर्टिलरी प्लेटफॉर्म को रेगिस्तान, मैदानी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित विभिन्न इलाकों में संचालित किया जा सकता है। इसे भारतीय सेना की जरूरतों के अनुसार अनुकूलित किया गया है।

कंपनी ने 2017 में वैश्विक प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से और सफल क्षेत्र मूल्यांकन के बाद 100 के9 वज्र-टी प्लेटफार्मों की पहली खेप के लिए ठेका हासिल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *