उपराष्ट्रपति धनखड़ ने चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

0
17169694256

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कृषि क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया।

सिंह की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद धनखड़ ने किसान घाट पर पत्रकारों से कहा कि हर किसी के लिए यह संकल्प लेने का अवसर है कि भारत के उत्थान के लिए कृषि आवश्यक है।

उन्होंने कहा, ‘‘कृषि क्षेत्र और किसान कल्याण, 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए बुनियादी आधार हैं।’’

उन्होंने कहा कि सिंह किसानों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध थे। ‘‘इसलिए अब समय आ गया है कि हम सभी अपनी ऊर्जा को एकजुट करें और इस कार्य में जुट जाएं कि ये उत्सव किसानों के लिए त्योहारी अवसर हैं और देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण होंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *