वीओसी बंदरगाह की हरित हाइड्रोजन के लिए 41,860 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

0
201909070117415971_VOC-Port-achieves-3rd-spot-in-country_SECVPF

तूतीकोरिन (तमिलनाडु), 22 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु स्थित वीओ चिदंबरनार (वीओसी) बंदरगाह ने देश के हरित हाइड्रोजन-अमोनिया केंद्र के रूप में खुद को विकसित करने के लिए 41,860 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बंदरगाह ने इस साल माल लदान में वृद्धि के बाद क्षमता बढ़ाने के उपाय भी किए हैं।

वीओसी बंदरगाह ने 19 दिसंबर, 2024 तक 5.62 लाख टीईयू कंटेनर सहित 2.97 करोड़ टन का माल संभाला है।

रविवार को जारी बयान के अनुसार वीओसी बंदरगाह ने खुद को भारत के हरित हाइड्रोजन-अमोनिया केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए 41,860 करोड़ रुपये के कुल निवेश से हरित हाइड्रोजन और अमोनिया विनिर्माण और भंडारण संयंत्र की स्थापना के लिए चार कंपनियों को 501 एकड़ जमीन आवंटित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *