अकासा एयर मार्च तक अपने बेड़े में जोड़ सकती है कुछ और विमान

0
108173513

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) अकासा एयर के प्रमुख विनय दुबे ने कहा है कि कंपनी विमानों की डिलिवरी पर बोइंग के साथ लगातार चर्चा कर रही है और उसे मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अपने बेड़े में कुछ और विमान जुड़ने की उम्मीद है।

अगस्त, 2022 में परिचालन में आई एयरलाइन के पास फिलहाल 26 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है और उसने 200 विमानों का ऑर्डर दिया है।

हाल ही में पीटीआई-भाषा से विशेष बातचीत में दुबे ने कहा कि यह साल कंपनी के लिए अच्छा रहा है और 2025 में इसे और बेहतर बनाने का काम जारी रहेगा।

उन्होंने कहा, “हमारे द्वारा प्रदान की गई सेवा उत्कृष्टता के बारे में, मुझे लगता है कि उपभोक्ता अकासा को एक दयालु और सौम्य एयरलाइन के रूप में देखते हैं, जो थोड़ी अधिक सहानुभूतिपूर्ण है। हम अपने यात्रियों के साथ इसी तरीके को बरकरार रखेंगे।’’

उन्होंने कहा कि एयरलाइन यह भी सुनिश्चित करना जारी रखेगी कि उसके कर्मचारी प्यार और सम्मान महसूस करें।

इसी महीने, कंपनी के कुछ पायलटों ने कथित प्रशिक्षण और सुरक्षा मुद्दों के बारे में चिंता जताई थी, और एयरलाइन ने उन्हें निराधार और असत्य बताकर खारिज कर दिया था।

एयरलाइन ने इस साल अपने बेड़े में चार विमान शामिल किए हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या विमान डिलिवरी को लेकर कोई चिंता है, तो दुबे ने कहा कि अकासा एयर में आपूर्ति शृंखला की कोई समस्या नहीं है और एयरलाइन का बोइंग के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है।

एयरलाइन के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कहा, “हम विमान की डिलिवरी के लिए बोइंग के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं। विमान की डिलिवरी कैसे और कब होगी, इस बारे में अपेक्षाओं के संदर्भ में हम उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।”

चालू वित्त वर्ष में कुछ और विमानों की डिलिवरी की उम्मीद को लेकर दुबे ने कहा, “हमें विमान मिल सकते हैं।’’

इस साल जनवरी में अकासा एयर ने 150 बोइंग विमानों के ऑर्डर की घोषणा की थी, जिसमें 737 मैक्स 10 और 737 मैक्स 8-200 जेट विमान शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *