भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है एनटीटी डेटा

0
NTT-Data

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) जापान की प्रौद्योगिकी कंपनी एनटीटी डेटा का लक्ष्य भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही है।

एनटीटी डेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)-एशिया प्रशांत क्षेत्र जॉन लोम्बार्ड ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि कंपनी भारत में अपनी वृद्धि की रफ्तार को दोगुना करना चाहती है और अपने आर्थिक वृद्धि के चरण का लाभ उठाने के लिए वैश्विक आपूर्ति केंद्र के रूप में देश की भूमिका बढ़ाना चाहती है।

लोम्बार्ड ने कहा कि कंपनी पहले से ही भारत में मजबूत उपस्थिति रखती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने कर्मचारी आधार को बढ़ाकर 40,000 कर दिया है। इससे भारत वैश्विक स्तर पर कंपनी के सबसे बड़े परिचालन में से एक बन गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘एनटीटी डेटा का लक्ष्य भारत में अपनी वृद्धि दर को दोगुना करना है। यह बाजार की 11-12 प्रतिशत की कुल वृद्धि से अधिक है। इसके अलावा कंपनी राष्ट्रीय औसत की तुलना में भारत में अधिक तेजी से विस्तार की योजना बना रही है।’’

उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में एनटीटी डेटा का लक्ष्य भारत में अपनी स्थिति को मजबूत करने, अपने ग्राहक आधार को बढ़ाने और अपने राजस्व योगदान में वृद्धि का है।

लोम्बार्ड ने कहा कि एनटीटी डेटा कृत्रिम मेधा (एआई), क्लाउड सेवाओं और डिजिटल समाधान में और अधिक निवेश करके भारत में अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *