बीजीटी : युवा कोंस्टास बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में, मैकस्वीनी बाहर

0
sam-konstas

मेलबर्न, 20 दिसंबर ( भाषा ) युवा सैम कोंस्टास को भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों के लिये शुक्रवार को आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया जबकि सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को जगह नहीं मिल सकी है ।

उन्नीस वर्ष के कोंस्टास पिछले 70 साल में आस्ट्रेलिया के सबसे युवा टेस्ट बल्लेबाज होंगे ।

पहले तीन टेस्ट में आस्ट्रेलिया के शीर्षक्रम खासकर मैकस्वीनी के खराब प्रदर्शन के बाद कोंस्टास को टीम में जगह मिली ।

पर्थ में पहले टेस्ट में पदार्पण करने वाले 25 वर्ष के मैकस्वीनी एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके और छह पारियों में 10, 0, 39, नाबाद 10, नौ और चार स्कोर किया ।

वहीं कोंस्टास ने न्यू साउथवेल्स के लिये शेफील्ड शील्ड के दो मैचों में शतक जमाया । भारत ए के खिलाफ एमसीजी पर मैच में उन्होंने नाबाद 73 रन बनाये जबकि कैनबरा में भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश के लिये गुलाबी गेंद के मैच में 107 रन की पारी खेली ।

आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा ,‘‘ सैम को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है । उसकी बल्लेबाजी की शैली अलग है । हमें विश्वास है कि नाथन के पास काबिलियत है और उसे भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में औंर मौके मलिेंगे । उसे बाहर रखने का फैसला कठिन था ।’’

चौथे और पांचवें टेस्ट के लिये आस्ट्रेलियाई टीम :

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबोट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , ब्यू वेबस्टर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *