खूबसूरत एक्ट्रेस नीरू बाजवा बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो तीन बच्चों की मां होकर भी अपने हुस्न से सबको दीवाना बनाए हुए हैं। उनका फिगर और ग्लैमर देखने लायक है।
कभी बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम कर चुकी नीरू बाजवा अपनी मेहनत के दम पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में हाइजेस्ट पेड सुपरस्टार का टैग हासिल कर चुकी हैं। एक फिल्म के एवज में उन्हें 2 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।
26 अगस्त 1980 को कनाडा के एक आप्रवासी पंजाबी परिवार में पैदा हुई नीरू बाजवा का जन्म का नाम अर्शवीर कौर बाजवा है। उनके पिता जसवंत और मां का नाम सुनिंदर बाजवा है। नीरू के दो बहनें रूबीना और सबरीना और एक भाई सुहैल है।
नीरू ने अपनी पढ़ाई भी विदेश में ही पूरी की। बचपन से ही नीरू को एक्ट्रेस बनने का शौक था, इसलिए वो मुंबई शिफ्ट हो गई। यहां आकर उन्होंने ममता कुलकर्णी और संजय कपूर की फिल्म ‘बेकाबू’ (1996) के डांस नंबर ‘तू वो तू’ में एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में करियर की शुरूआत की।
देव आनंद व्दारा निर्मित फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ (1998) से उन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू करने का अवसर मिला लेकिन फिल्म ज्यादा पसंद नहीं से नीरू को कोई खास फायदा नहीं हुआ। उन्हें बॉलीवुड में आगे काम नहीं मिला।
फिल्म ‘जट एंड जूलियट’ (2013) के जरिए नीरू बाजवा ने पंजाबी फिल्मों की ओर रूख किया ! दिलजीत दोसांझ के अपोजिट वाली उनकी यह फिल्म सुपर-डुपर हिट रही।
इसके बाद एक म्यूजिक एल्बम ‘हीरे हीरे’ ने नीरू को रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा और पंजाबी सिनेमा के हर बड़े स्टार के साथ काम करते हुए कई हिट फिल्मों के साथ वह पंजाबी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बन गईं।
पिछले दिनों नीरू को दिलजीत दोसांझ के साथ ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ और सतिंदर सरताज के साथ फिल्म ‘शायर’ में देखा गया।
नीरू बाजवा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं और एंटरटेनमेंट नाम से उनकी खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी हैं।
नीरू बाजवा ने 08 फरवरी 2015 को हैरी जवंधा से शादी की। शादी के बाद वह पति के साथ कनाडा सेटल हो गईं। 2015 में ही यह कपल एक बेटी के पेरेंट्स बने। उसके बाद 2020 में नीरू ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया।
हैरी जवंधा के साथ शादी करने के पहले नीरू बाजवा ने करीब आठ साल तक एक्टर अमित साध को डेट किया था। टीवी शो ‘नच बलिए’ के दौरान दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ी थी लेकिन जब अमित बिग बॉस के घर में थे, उस वक्त नीरू ने अचानक ही उनसे ब्रेकअप कर लिया।
नीरू ने पंजाबी और हिंदी फिल्मों के साथ ही साथ टीवी के लिए भी काम किया है। नीरू ने ‘अस्तित्व- एक प्रेम की जीत’, ‘नच बलिए सीजन 1’ जैसे मशहूर टीवी शो में भी काम किया था। वही विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म ‘प्रिंस’ (2010) और अक्षय कुमार के साथ ‘स्पेशल 26’ (2013) में भी काम कर चुकी हैं।
शादी और तीन बच्चों की मां बन जाने के बावजूद आज भी पंजाबी फिल्मों में नीरू की इतनी डिमांड है कि वह कनाडा से भारत आकर पंजाबी फिल्में कर रही हैं।