दोहा, 18 दिसंबर (एपी) रीयाल मैड्रिड के स्टार विनिशियस जूनियर को फीफा ‘ द बेस्ट ’ पुरस्कार में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी चुना गया जबकि बार्सीलोना की ऐटाना बोनमाटी ने महिला वर्ग में पुरस्कार जीता।
चौबीस वर्ष के विनिशियस को पछाड़कर अक्टूबर में मैनचेस्टर सिटी के रौड्री ने बलोन डिओर जीता था । इसके विरोध में विनिशियस और मैड्रिड टीम ने पेरिस में पुरस्कार समारोह में भाग ही नहीं लिया था ।
इस बार रौड्री पांच अंक से विनिशियस से पिछड़ गए । ब्राजील के फॉरवर्ड विनिशियस फीफा के समारोह में पुरस्कार लेने पहुंचे थे ।