नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें देश के लिए प्रेरणा बताया।
पूर्व उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पटेल को ‘‘लौह पुरुष’’ बताते हुए मोदी ने कहा कि उनका व्यक्तित्व और कार्य देश की जनता के लिए राष्ट्र की एकता और अखंडता तथा विकसित भारत के लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।