गंगटोक, 14 दिसंबर (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शनिवार को राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम (एनपीएचसीई) की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य राज्य में वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को पूरा करना है।
एक अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत एसटीएनएम अस्पताल में वृद्धजनों के लिए 20 बिस्तरों वाला वार्ड, सभी जिला अस्पतालों में 10 बिस्तरों वाले वार्ड, विशेष ओपीडी, चश्में, श्रवण यंत्र और व्हीलचेयर जैसे उपकरणों का वितरण करना है।
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक समारोह में इस स्वास्थ्य पहल की शुरुआत करने के बाद कहा, ‘‘यह कार्यक्रम सिक्किम के बुजुर्गों और सेवानिवृत्त लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है और उन्हें अधिक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने में मदद करता है।’’
अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्त व्यक्तियों को किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।