नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) खेलमंत्री मनसुख मांडविया 17 दिसंबर को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर ‘फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार’ मुहिम को हरी झंडी दिखायेंगे ।
यह मुहिम भारत भर में सौ से अधिक स्थानों पर 17 दिसंबर को शुरू होगी । भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्रों पर भी साथ ही में यह आयोजन होगा ।
इसके तहत हर मंगलवार को देश भर में विभिन्न साइकिलिंग आयोजन किये जायेंगे ।
अभिनेता अनिल कपूर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पहल का समर्थन किया है । उन्होंने लिखा ,‘‘ गेट फिट, गो ग्रीन । 17 दिसंबर से शुरू हो रहे फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार से जुड़ें । यह आपके लिये और पर्यावरण के लिये अच्छा है ।फिटनेस के लिये, भारत के लिये और आने वाले कल को साफ बनाने के लिये साइकिल चलाते हैं । मैं तो शुरू कर रहा हूं , आप कब जॉइन करेंगे । फिट इंडिया पोर्टल पर आज ही रजिस्टर करें और खुद को और पर्यावरण को फिट रखें ।’’
जवाब में खेलमंत्री ने लिखा ,‘‘ यह देखकर अच्छा लगा कि आप भी फिट इंडिया मूवमेंट के साथ हैं ।चलिये मिलकर इस मुहिम में भाग लेते हैं । ’’
राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज नीतू घंघास ने भी इंस्टाग्राम पर इस मुहिम को साझा किया है ।