नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को यहां हुए समारोह में नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल को भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार सिगडेल को उनके सराहनीय सैन्य कौशल और भारत के साथ नेपाल के दीर्घकालिक और मैत्रीपूर्ण सम्बंधों को और आगे बढ़ाने में उनके अतुलनीय योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है।
साल 1950 से नेपाल और भारत के सेना प्रमुखों को मानद जनरल की उपाधि प्रदान करने की अनूठी परंपरा रही है।
बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति ने नेपाल के सेनाध्यक्ष सुप्रबल जनसेवाश्री जनरल अशोक राज सिगडेल को उनके सराहनीय सैन्य कौशल और भारत के साथ नेपाल के दीर्घकालिक और मैत्रीपूर्ण सम्बंधों को और आगे बढ़ाने में उनके अतुलनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष अलंकरण समारोह में भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की।”
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने पिछले महीने काठमांडू में शीतल निवास (राष्ट्रपति भवन) में एक विशेष समारोह में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नेपाल की सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की थी।
जनरल सिगडेल ने मंगलवार को भारत की महत्वपूर्ण यात्रा शुरू की जो दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
वह 11 से 14 दिसंबर भारत की यात्रा पर हैं। यह नेपाल और भारत के बीच रक्षा सहयोग को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रगाढ़ बनाने के लिए जारी प्रयासों को रेखांकित करती है।
नेपाली सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र जनरल सिगडेल फरवरी 1987 में नेपाली सेना में शामिल हुए थे। उन्होंने नौ सितंबर, 2024 को सेना प्रमुख के रूप में नेपाली सेना की कमान संभाली थी।
राष्ट्रपति मुर्मू के कार्यालय द्वारा साझा किए गए प्रशस्ति पत्र के अनुसार, “जनरल सिगडेल की निस्वार्थ सेवा, अनुकरणीय निष्ठा, समर्पण, निष्ठा और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता सैन्य सेवा की बेहतरीन परंपराओं को दर्शाती है और उन्हें तथा नेपाली सेना को अलग पहचान दिलाती है।”