मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रधानमंत्री मोदी से भेंट, निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित

0
f9575007a493eeba2966dd29eb82cfcb

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें इस साल प्रदेश में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के भूमिपूजन के लिए भी प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया।

यादव ने संसद भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री को प्रदेश में चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत केन-बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया।’’

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत करने जा रही है, जो इस साल 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसी अवधि में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व आयोजित किया जाएगा जो प्रदेश के समग्र विकास और जनहित पर आधारित होगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा, नारी, किसान और गरीब कल्याण की चिन्हित योजनाओं के माध्यम से शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *