धनखड़ के खिलाफ ‘इंडिया’ गठबंधन के संभावित अविश्वास प्रस्ताव पर पटनायक ने कहा, बीजद आवश्यक कदम उठाएगा

0
jagdeep-dhankhar

भुवनेश्वर, 10 दिसंबर (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहा कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के ‘इंडिया’ गठबंधन के संभावित कदम पर उनकी पार्टी ‘‘आवश्यक कदम’’ उठाएगी।

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि अगर राज्यसभा में धनखड़ के खिलाफ कोई अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो बीजद उसका समर्थन करेगी या नहीं।

संसद के ऊपरी सदन में बीजद के सात सदस्य हैं।

धनखड़ के खिलाफ संभावित अविश्वास प्रस्ताव पर पार्टी के रुख के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में बीजद अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं। जो भी आवश्यक कदम होगा, हम उठाएंगे।’’

राज्यसभा में बीजद के सात सदस्यों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि विपक्षी दलों के पास सदन में प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव को पारित कराने के लिए संसद के ऊपरी सदन में अपेक्षित संख्या नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *