बेंगलुरु, 10 दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि (मुख्यमंत्री के रूप में) कर्नाटक के विकास में एवं विदेश मंत्री के रूप में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के निधन से बहुत दुखी हूं।’’
कृष्णा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए जयशंकर ने विदेश मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनके साथ हुई कई मुलाकातों को याद किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ (मुख्यमंत्री के रूप में) कर्नाटक के विकास में और विदेश मंत्री के रूप में कृष्णा के योगदान को सदैव याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।’’
कृष्णा का मंगलवार सुबह बेंगलुरु में उनके आवास पर निधन हो गया। परिवार के एक सूत्र ने बताया कि 92 वर्षीय वरिष्ठ राजनेता लंबे समय से बीमार थे।