अनेक फिल्‍मों में बिज़़ी हैं विक्की कौशल

sdfegrfdcx

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्‍टर्स में शुमार विक्की कौशल, प्रचलित परंपरागत नायक की छवि से एकदम परे नजर आते हैं। उनके काम करने की पद्धति भी थोड़ी अलग है लेकिन उनके काम को दर्शक बेहद पसंद करते है। उनके काम की सराहना करते वक्त क्रीटिक्स भी कंजूसी नहीं बरतते।  

विक्की कौशल ने ’गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (2012) के दौरान अनुराग कश्यप को असिस्ट किया था। उसी साल ’लव शव ते चिकन खुराना’ (2012) से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू किया।

उसके बाद उन्होंने एक शोर्ट फिल्म ’गीक आउट’ (2012) की. ‘गीक आउट’ (2013) के बाद बतौर लीड एक्टर ’जुबान’ (2016) साइन की लेकिन इसके पहले उनकी ’मसान’ (2015) रिलीज़ हो गई।

इसी बीच वह ’बॉम्बे वेलवेट (2015) के एक छोटे किरदार में नजर आए लेकिन इन फिल्मों से, उनके कैरियर को कोई खास फायदा नहीं हो सका।

एवार्ड विनिंग फिल्म ’मसान’ (2015) में पहली बार विक्की कौशल को पहचान मिली। इस फिल्‍म को ’गैंग्स ऑफ वासेपुर के दौरान अनुराग कश्यप को असिस्ट करने वाले, नीरज धवन ने डायरेक्ट किया था जो  उनकी डाइरोक्टिरियल डेब्यू थी। इसमें उनके काम की जमकर तारीफ हुई थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019) ने विक्की कौशल को सुपरस्टार बना दिया था। इस फिल्‍म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला।  

फैंस के सामने विक्‍की हमेशा नये नये अवतारों में आने की कोशिश करते रहते हैं। कुल मिलाकर उन्हें आज बॉलीवुड का भरोसेमंद एक्टर कहा जा सकता है।

कैटरीना से शादी के बाद, विक्की कौशल के कैरियर में लगातार कुछ न कुछ अच्छा घटित हो रहा है। इन दिनों उनके पास नये ऑफर्स की बाढ सी आई हुई है। इस वक्‍त विक्‍की कई फिल्मों में काम कर रहे हैं।

इस साल 6 दिसंबर, को रिलीज होने वाली लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी।

मराठा और मुगलों के बीच युद्ध की कहानी पर आधारित इस फिल्‍म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र बहादुर योद्धा छत्रपति संभाजी राजे का किरदार निभा रहे हैं जबकि रश्मिका मंदाना येसुबाई भोंसले के किरदार में और औरंगजेब के किरदार में अनिल कपूर नजर आएंगे।    

इसके साथ ही खबरें आ रही हैं कि रनबीर कपूर की ‘एनिमल पार्क’ से बॉबी देओल का पत्ता कट चुका है और विक्की कौशल को अजीज हक वाले नेगेटिव रोल के लिए अप्रोच किया गया है।  इस सीक्वल के लिए वह फाइनल हो जाते हैं तो पहली बार उनके फैंस उन्हें नेगेटिव शेड वाले रोल में देख पाएंगे।

अमेजन प्राइम प्रस्तुत, धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्‍म में विक्की कौशल और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी हैं।  इस फिल्‍म का निर्देशन आनंद तिवारी कर रहे हैं।    

खबर है कि एम प्लस स्टूडियो और अमक फिल्म्स ने फिल्‍म ‘बब्बर शेर’ के टाइटल रोल के लिए विक्‍की कौशल को अप्रोच किया है। यदि विक्‍की इस फिल्‍म के लिए हां कहते हैं तो मेकर्स ने उनके अपोजिट पहले ही नुसरत भरूचा का नाम फाइनल कर रखा है।