अदाणी के साथ नई परियोजनाओं पर चर्चा के लिए तैयार है केरल: राज्य के मंत्री पी राजीव

p-rajeev-165152323-16x9

मुंबई, केरल के विधि, उद्योग और कॉयर मंत्री पी राजीव ने कहा कि राज्य अदाणी समूह के साथ किसी भी नई परियोजना पर चर्चा करने के खिलाफ नहीं है और ऐसा तभी किया जाएगा जब दोनों पक्षों के लिए मुनाफे वाली स्थिति होगी और इससे राज्य के लोगों को भी लाभ होगा।

पी राजीव ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हालांकि, राज्य कोई भी ऐसा बड़ा उद्योग लगाने का इच्छुक नहीं है, जिससे प्रदूषण और पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचे।

मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अदाणी समूह के साथ लेन-देन को लेकर दक्षिणी राज्यों में कुछ असहजता दिख रही है। यह रुझान खासकर दूसरे सबसे अमीर भारतीय गौतम अदाणी और अन्य पर ठेके हासिल करने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप लगने के बाद देखा जा रहा है।

राजीव ने कहा कि केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के निकट विझिनजाम बंदरगाह में अदाणी समूह ने बड़ा निवेश किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पूर्ववर्तियों द्वारा हस्ताक्षरित परियोजना को आगे बढ़ाने का निर्णय केवल इसलिए लिया क्योंकि महत्वाकांक्षी बंदरगाह के माध्यम से राज्य और उसके लोगों को लाभ होगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार कोई भी विशेष प्रोत्साहन देने के खिलाफ है तथा अपनी शर्तों पर काम करना चाहती है।