बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई के लिए संशोधन विधेयक शीतकालीन सत्र में पेश होने की संभावना नहीं

100-percent-fdi-in-insurance-112617059

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) बीमा संशोधन विधेयक संसद के चालू सत्र में पेश नहीं हो पाएगा। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसमें बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई का प्रस्ताव है।

सूत्रों ने कहा कि विभिन्न संगठनों से मिली टिप्पणियों के बाद मसौदा विधेयक में कुछ संशोधन की जरूरत हो सकती है।

उन्होंने बताया कि समय की कमी को देखते हुए चालू सत्र में विधेयक पेश करना मुश्किल है, हालांकि यह बजट सत्र में आ सकता है।

वित्त मंत्रालय ने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने, चुकता पूंजी में कमी और समग्र लाइसेंस के प्रावधान सहित बीमा अधिनियम, 1938 के विभिन्न प्रावधानों में संशोधन करने का प्रस्ताव रखा है।

वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने प्रस्तावित संशोधनों पर 10 दिसंबर तक जनता से टिप्पणियां मांगी हैं।