बेथल और डकेट शतक से चूकें, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर बनायी 533 रन की बढ़त

07_12_2024-nz_vs_eng_2nd_test_1_23843857

वेलिंगटन , सात दिसंबर (एपी) गस एटकिंसन (31 रन पर चार विकेट) की हैट्रिक के बाद जैकब बेथेल (96) और  बेन डकेट (92) की अगुवाई में आक्रामक बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 378 रन बनाकर 533 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली।

दिन का खेल खत्म होते समय जो रूट 73 और कप्तान बेन स्टोक्स 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

रूट इस अर्धशतकीय पारी के साथ टेस्ट में 50 या उससे अधिक का अपना 100वां स्कोर बनाया। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गये। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग ने किये हैं।

इंग्लैंड की टीम जब भी अपनी पारी को घोषित करेगी न्यूजीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए टेस्ट का नया रिकॉर्ड कायम करना होगा। चौथी पारी में सफलतापूर्वक सबसे बड़ी लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। वेस्टइंडीज ने सेंट जोन में 21 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

स्टोक्स ने क्रीज पर आते ही एक चौका और दो छक्के जड़ें जिससे लगा कि टीम आज ही अपनी पारी घोषित कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेथल चार रन से अपने पहले शतक का जश्न मनाने से चूक गये। उन्होंने डकेट के साथ दूसरे विकेट के लिए 220 गेंद में 187 रन की साझेदारी के साथ मैच में न्यूजीलैंड की वापसी का रास्ता काफी मुश्किल कर दिया।

पहली पारी में शतक जड़ने वाले हैरी ब्रुक ने दूसरी पारी में 55 रन बनाये।

इससे पहले एटकिंसन टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के 15वें गेंदबाज बने। उनसे पहले मोईन अली ने 2017 में यह कारनामा किया था।

एटकिंसन ने नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउथी के विकेट के साथ न्यूजीलैंड की पहली पारी को महज 125 रन पर खत्म किया।

इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने भी चार विकेट लिए जबकि क्रिस वोक्स और स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली।

पहली पारी में न्यूजीलैंड पर 155 रन की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की।

तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीता था। न्यूजीलैंड को श्रृंखला में वापसी करने के लिए इस मैच में किसी चमत्कार की जरूरत होगी।