भुल्लर संयुक्त 68वें स्थान पर खिसके, सऊदी इंटरनेशनल में नीमन ने बढ़त बनाई

2024_7image_17_17_217374351gaganjeetbhullar

रियाद, सात दिसंबर (भाषा) भारतीय खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर तीसरे दौर में 73 का कार्ड खेलने के बाद पांच मिलियन डॉलर (लगभग 42.30 करोड़ रुपये) पुरस्कार राशि वाले पीआईएफ सऊदी इंटरनेशनल गोल्फ में संयुक्त 68वें स्थान पर खिसक गये।

वह कट में प्रवेश पाने वाले इकलौते भारतीय है। अनिर्बान लाहिड़ी और शुभंकर शर्मा कट से चूक गए थे।

चिली के जोकिन नीमन (छह अंडर 65) ने 18वें होल में 10 फुट की बर्डी लगाई। टूर्नामेंट के तीसरे दौर के बाद उनका कुल स्कोर 17 अंडर है। उन्होंने अमेरिका के पीटर उइहलीन (66) और कालेब सुराट पर एक शॉट की बढ़त कायम कर ली।

सुराट ने इस दौरान 61 के कार्ड के साथ रियाद गोल्फ क्लब का कोर्स रिकॉर्ड कायम किया।