प्रदर्शनकारी किसानों को कृषि मंत्री से बातचीत करनी चाहिए : कमलेश पासवान

kamlesh-paswan_large_2029_166

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई कदम उठाए हैं और अगर कोई समस्या है तो उन्हें कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करनी चाहिए।

पासवान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मोदी सरकार ने किसानों के लिए जितना किया है, उतना किसी अन्य सरकार ने नहीं किया। हमने उनकी हर क्षेत्र में मदद की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी निजी राय है और मैं उनसे आग्रह करूंगा कि हमारे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी बहुत सुलभ व्यक्ति हैं, जो कोई भी किसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलना चाहता है, तो उसके वास्ते चर्चा करने के लिए इससे बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती।’’

उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन जोकि दूसरों की परेशानी का सबब बनते हैं, मदद नहीं करेंगे। ‘इसका समाधान केवल बातचीत से ही हो सकता है।’

पीएम-किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि 9.3 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये मिले हैं। साथ ही उन्होंने चालू वित्त वर्ष में घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का उल्लेख किया।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से किसान सरकार द्वारा अधिग्रहित अपनी जमीनों के लिए उचित मुआवजे की मांग करते हुए सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च करने की योजना के साथ नोएडा-दिल्ली सीमा पर पहुंचे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया।

इसके बाद उन्होंने वहां ‘दलित प्रेरणा स्थल’ पर धरना शुरू कर दिया।

मंगलवार को पुलिस ने 160 से ज़्यादा किसानों को हिरासत में लिया था, लेकिन अगले दिन उन्हें रिहा कर दिया। दिल्ली-नोएडा सीमा पर किसानों का धरना जारी है।

किसान भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 के तहत भूमि अधिग्रहण से जुड़ी बकाया राशि के भुगतान समेत कई समस्याओं के हल की मांग कर रहे हैं।