अमेजन ने फाउंडेशन मॉडल की नई पीढ़ी ‘नोवा’ की घोषणा की

May,3,,2018,Sunnyvale,/,Ca,/,Usa,-,Amazon

लास वेगास (अमेरिका), चार दिसंबर (भाषा) अमेजन ने एडब्ल्यूएस के वार्षिक कार्यक्रम ‘री:इन्वेंट’ में फाउंडेशन मॉडल की एक नई पीढ़ी ‘नोवा’ लाने की घोषणा की।

अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) अमेजन की क्लाउड कंप्यूटिंग शाखा है।

कृत्रिम मेधा (एआई) फाउंडेशन मॉडल के नए सेट को ‘नोवा’ कहा जाता है। अमेजन नोवा माइक्रो, अमेजन नोवा लाइट और अमेजन नोवा प्रो आम तौर पर अब उपलब्ध हैं, जबकि अमेजन नोवा प्रीमियर के 2025 की पहली तिमाही में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

अमेजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एंडी जेसी ने वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम ‘री:इन्वेंट’ में कहा, ‘‘ …हमने अपने स्वयं के ‘फ्रंटियर मॉडल’ पर काम करना जारी रखा है और उन ‘फ्रंटियर मॉडल’ ने पिछले चार से पांच महीने में जबरदस्त प्रगति की है। हमारा मानना है कि अगर हमें उनसे फायदा मिल रहा है तो आपको भी उनसे फायदा होगा…. इसलिए मैं अमेजन नोवा को पेश कर खुश हूं जो नए अत्याधुनिक फाउंडेशन मॉडल हैं…’’

एडब्ल्यूएस (अमेजन की क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई) के पूर्व सीईओ जेसी ने इमेज-जनरेशन मॉडल, अमेजन नोवा कैनवस और वीडियो-जनरेटिंग मॉडल अमेजन नोवा रील की भी घोषणा की।